RR Vs KKR :

आईपीएल 2025 का छटा मुकाबला राजस्तान रॉयल्स और कलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जहाँ कोलकाता नाइट राइडर ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला किया. जब कप्तान रहाणे से टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा यहाँ ड्यू फेक्टर की संभावना है ऐसी स्थिति मे चेस करना आसान रहेगा.याद रहे आईपीएल की सभी 10 टीमों के एक एक मैच हो चुके है अंक तालिका मे  दोनों टीम आखरी मै काबिज है. दोनों ही टीम की नजर जीत की लय मै लौटने की रहेगी.

संजू सेमसन रहे नाकाम, वैभव ने पहले फसाया फिर उड़ाया -अपनी चोट के चलते राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सेमसन अभी कप्तानी नही कर रहे है उनके स्थान पर राजस्थान कप्तानी रियान पराग कर रहे है. सेमसन ने पहले मुकाबले मे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप मै आकर शानदार पारी खेली थी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ मात्र 37 बॉल मे 66 रन बनाए थे दर्शको को आज भी उनसे उसी तरह की पारी की उम्मीद थी पर वो ऐसा करने मै नाकाम रहे पहले तो वैभव अरोड़ा ने उन्हें बांधे रखा बड़ा शॉट नही खेलने दिया इस दौरान जैसे ही दबाव हटाने के लिए सेमसन ने बड़ा शॉट खेलने के लिए रूम बनाने की कोशिश की ठीक उसी समय वैभव की सटीक यॉर्कर से बोल्ड आउट हो गए.

चक्रवर्ती के चक्रव्यूह मै फसे कप्तान रियान :कोलकत्ता के वरुण चक्रवर्ती ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल मै मात्र 17 रन देकर  राजस्थान रॉयल्स के 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे राजस्थान के कप्तान रियान पराग का भी विकेट शामिल है वरुण ने बहुत ही कसी हुई बॉलिंग की उन्होंने बेटर्स को हाथ खोलने का बिलकुल ही मौका नही दिया.

ऐसे कौन आउट होता है – ऐसे कौन आउट होता है का आसान जवाब होगा मोईन अली कोलकत्ता के नियमित ओपनर सुनील नारायण के ना होने के कारण आज रॉयल्स की ओपनिंग डिकॉक के साथ मोईन अली ने की लक्ष्य कोई बड़ा नही था इस कारण कोलकाता के खिलाड़ी सदी हुई पारी खेल रहे थे कोई जोखिम नही ले रहे थे पर ऐसा वाकया हुआ की कप्तान पराग बॉलिंग कर रहे थे और जैसे ही मोईन अली ने दो लेने की कोशिश की मगर डिकॉक के मना करने पर वह वापिस लोट गए और जैसे ही गेंद पराग के हाथ आई तो उन्होंने औपचारिकता मात्र विकेट पर मार दी परिणाम हुआ मोईन का विकेट और मोईन बने चलते.

डी कॉक ने दिखाए तारे :

राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट के नुकसान पे 151 रन बनाए थे पर KKR ने ये लक्ष्य मात्र 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया

जिसमे डी कॉक ने मात्र 61 गेंदों मे 8 चोको और 6 छक्को की मदद से नाबाद 97 रनो की मैच जिताऊ पारी खेली.और बोलर्स की जमकर कुटाई की.

Leave a Comment