Rinku singh Vs Virat Kohli : विराट की हुई बेज्जती, रिंकू सिंह ने किया विराट को नजरअंदाज, पूरी खबर देखें

Rinku singh Vs Virat Kohli : विराट की हुई बेज्जती, रिंकू सिंह ने किया विराट को नजरअंदाज, पूरी खबर देखें, जैसा की आप जानते है की इस साल का आईपीएल शुरू हो चुका है और IPL शुरू होते ही KKR के एक खिलाड़ी ने कर दी बड़ी गलती, क्या है पूरा मामला आइये विस्तार से पूरी खबर आपको देते है।

इस साल का IPL शुरू हो चुका है, शनिवार को IPL का पहला मुकाबला हुआ जिसमे आमने सामने KKR और RCB के बीच पहला मेच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 175 रनो का लक्ष्य दिया जिसका मुहतोड़ जवाब देते हुए RCB ने सिर्फ 16.2 अवर में ही मात्र 3 विकेट के नुकसान पर जबरजस्त जीत हासिल की और RCB ने IPL में जीत की पहली बाजी अपने नाम कर ली।

जैसे ही IPL की शुरुआत हुई और IPL ओपनिंग सेरेमनी में KKR के मालिक शाहरुख़ खान ने स्टेज पर विराट कोहली को बुलाया और हाथ मिलाया और सम्मानपूर्वक उनका अभिवादन किया, उसके बाद शाहरुख़ ने KKR के धुरंधर बल्लेबाद और उभरते सितारे रिंकूसिंह जो स्टेज पर बुलाया तो उस वक्त रिंकू ने सिर्फ शाहरुख़ खान से ही हाथ मिलाया लेकिन विराट को उन्होंने बिलकुल ही नजरअंदाज करते हुए दूसरी तरह खड़े हो गए यह देख विराट को गुस्से में देखा गया।

रिंकू सिंह ने किया विराट को नजर-अंदाज

जब रिंकूसिंह से इस घटना के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा की स्टेज पर आने से पहले वह विराट कोहली के साथ ही थे यही कारण रहा की उन्होंने उस वक्त विराट से हाथ नहीं मिलाया जिसका सोशल मिडिया पर गलत तरीके से प्रचार किया गया।

हाथ ना मिलाने पर विराट कोहली ने सफाई

वही जब विराट कोहली से इस घटना पर जवाब माँगा तो उन्होंने कहा की वह रिंकू सिंह के साथ ही खड़े थे और कुछ देर पहले ही हाथ मिला चुके थे जिस कारण उस समय उन्हें स्टेज पर हाथ मिलाना जरुरी नहीं लगा, जबकि सोशल मिडिया पर इस बात को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

Leave a Comment