Ricky Ponting praised the Indian players :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों मै शुमार रिकी पोंटिंग का क्रिकेट करियर बहोत ही शानदार रहा है उन्होंने सबसे ज्यादा बार अपनी टीम को विश्वविजेता बनाया है और आज भी उनके द्वारा बनाए कई रिकॉर्ड अटूट है. पोंटिंग क्रिकेट को बारीकी से जानते है और समझते है जो इस साल पंजाब किंग्स से जुड़े है हाल ही मै क्रिकेट मे पोंटिंग के साथी क्रिकेटर मैथयु हेडन ने उनसे भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के विषय मे पूछा तो रिकी पोंटिंग भारतीय युवाओं के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन और आईपीएल मै प्रदर्शन से खुश नजर आये उनका मानना है इंडिया के युवा प्रतिभावान है और उन्हें मंच भी प्राप्त है.
पंजाब से जुड़ने पर प्रतिक्रिया –रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुऐ थे मगर 2025 आईपीएल मै पोंटिंग पंजाब किंग्स को कोच करते नजर आएंगे अब देखना होगा उनका साथ मिलने के बाद पंजाब किंग्स का प्रदर्शन क्या रंग लाता है.जब हेडन ने उनसे पंजाब से जुड़ने के अनुभव के बारेे पूछा तो पोंटिंग पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट की तारीफ करते नजर आये और उन्होने कहा की वह पंजाब के प्रदर्शन को ऊचाई प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे और उनका मानना है की पंजाब किंग्स के जो युवा खिलाड़ी है वह बहुत प्रतिभा वान खिलाड़ी है.