IPL 2025 गुजरात बनाम मुंबई –

आईपीएल मे मैच नम्बर 9 गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस के बीच, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद मे खेला गया.

जहाँ टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद बाजी का फैसला लिया. याद रहे हार्दिक इस साल सीजन का पहला मुकाबला प्रतिबंध के चलते खेल नहीं पाए था ये उनका मुंबई के लिए सीजन का पहला मुकबला रहा.मैच का हाल केसा रहा आइये बताते है.

पावर प्ले मे बाजी मारी गुजरात ने :-

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत शानदार रही. आज गुजरात की नजर शुरुआत से ही बड़े स्कोर पर थी कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने गुजरात को विस्फोटक शुरुआत दी दोनों ने मिलकर पावर प्ले मै तेजी से रन बनाए जहाँ पांड्या टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुऐ गलत नजर आये उनका फैसला गलत साबित हुआ गुजरात के ओपनर्स ने आतिषी शुरुआत दी और शुरू के 6 ओवर मै स्कोर 66 रन बिना किसी विकेट के रहा. दोनों बल्लेबाज ने तेजी से रन मारे और पावर प्ले गुजरात के नाम किया.

मुंबई की पस्त फील्डिंग –

मुंबई मे सभी खिलाड़ी शानदार है और फील्डिंग करते समय मुंबई से चूक हुई उन्होने कुछ आसान कैच छोड़े रन आउट के मौक़े भी नहीं भुना पाई जिसके चलते गुजरात के बल्लेबाज स्कोर करते रहे. उन्होंने आसान से कैच भी टपकाए.

कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट –

हार्दिक पांड्या ने दिलाया मुंबई को ब्रेक थ्रू शानदार बेटिंग करते दिख रहे शुभमन गिल को हार्दिक ने अपने बॉलिंग जाल मे फसाया और नमन धीर के हाथो कैच आउट करवाया शुभमन गिल 27 बॉल मै 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुऐ.गुजरात का स्कोर हुआ 78/1.

हार्दिक से हुई गलती माना रिकलटन का कहना –

कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद आये जोश बटलर अच्छी लय मे दिखे उनकी टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी उनका काम था बस इसी तरह पारी को बरकरार रखना उन्होंने वह बखूबी किया. खतरनाक नजर आ रहे जोश बटलर को ग्यारहवे ओवर मे हार्दिक ने एक स्लोवर बॉउंसर मारा बटलर ने उसपर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया पर चुके बॉल सीधे कीपर के दस्तानो मे जा पहुंची मुंबई के विकेट कीपर रिकलटन ने जोरदार अपील की अंपायर का फैसला नोट आउट था पर रिकलटन की रूचि और टीम की आवश्यकता को देखते हुऐ मुंबई के कप्तान हार्दिक ने रिव्यू लिया, रिव्यू मे पाया गया की बॉल बल्ले और गलब्स को मिस कर रही थी और हार्दिक के द्वारा लिया गया रिव्यू बेकार चला गया.जोश बटलर ने 24 बॉल मे 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनो का शानदार पारी खेली व टीम के स्कोर मै अहम योगदान दिया.

साईं सुदर्शन की लाजवाब पारी –

गुजरात के साईं सुदर्शन ने आईपीएल मै एक और बेहतरीन पारी खेली सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दी और अपने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर अच्छी पारी खेली सुदर्शन ने गिल के साथ पहले विकेट के लिये 78 रनो की साझेदारी की और उन्होंने मुंबई के सभी गेन्दबाजो की अच्छी खबर ली सुदर्शन ने अपनी पारी मे 41 बॉल मे 4 चौके और 2 छक्को की सहयता से महत्वपूर्ण 63 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 196 तक पहुंचाने मै अहम योगदान दिया.

मियाँ मैजिक ने उड़ाया रोहित शर्मा का विकेट –

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही मे चैंपियंस ट्रॉफी मे बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को चैंपियन बनाया पर आईपीएल के शुरुआत दौर मै वह कुछ खास करते नजर नहीं आ रहे है सीजन की पहले मैच मै भी रोहित कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और रोहित शर्मा खलील अहमद के पहले ही ओवर मै आउट हो गए थे इस मैच रोहित शर्मा से अच्छी पारी की उम्मीद थी और वो सम्भल कर खेलने का प्रयास करते दिखे पर गुजरात के मोहम्मद सिराज ने उन्हें 2 बॉल मे लगातार 2 चौके खाने के बाद इतनी सटीक यॉर्कर बॉल डाली की रोहित फसे दिखे और आश्चर्जनक रूप से बोल्ड हो गए और एक बार फिर अच्छी पारी खेलने से चुके.

196 रनो का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत ठीक नहीं रही रोहित का विकेट जल्दी गिर गया और सिराज ने विकेट कीपर बल्लेबाज रिकलटन को भी जल्दी बोल्ड आउट कर दिया 35 रन 2 विकेट गवाने के बाद मुंबई सदी हुई खेलती दिखी तिलक वर्मा अच्छा खेल कर 39रन बनाकर आउट हुऐ, सूर्या अपने अर्धशतक से चुके और 48 पर आउट हुऐ.

इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर के खेल मे 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और मुकाबला 36 रन से हार गयी.प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर मे 18 रन देकर मुंबई के 2 अहम विकेट लिये जिसके लिये उन्हें मेन ऑफ़ दि मैच से नवाजा गया.

Leave a Comment