Shubman gill vs shreyas iyer : शुभमन Vs श्रेयस कौन किस पर भारी, पूरी जानकारी जाने

Shubman gill vs Shreyas iyer : आज आमने सामने है गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल और पंजाब किंग्स से जुड़े श्रेयस अइयर, इससे पहले श्रेयस ने अपनी कप्तानी मे कलकत्ता नाइट राइडर को चैंपियन बनाया था मगर आईपीएल 2025 मै श्रेयस पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे.शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

पंजाब की पावर:

पंजाब के पास विश्वस्तरीय आल राउंडर खिलाड़ी उपलब्ध है जो किसी भी स्तिथि मै को बदलने का मादा रखते है. गलेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनीस, मारको जोनसेन ये खिलाड़ी बॉलिंग बैटिंग दोनों ही छेत्रो मै कमाल करते नजर आ सकते है साथ ही पंजाब का पेस अटेक भी दमदार है अर्शदीप सिंह, लोकी फेरगुसन और इन सभी को लीड करते नजर आएंगे आक्रामक श्रेयस मुकाबला मजेदार होगा.

गुजरात के टाइगर :

गुजरात टाइटन्स भी सितारों से सजी है जहाँ जोस बटलर और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे राशिद खान फसाएंगे फिरकी मै तो राबाड़ा और सिराज करेंगे पेस अटेक. जिनका साथ देंगे प्रसिद्द कृष्णा.

 

 

Leave a Comment