Rishabh Pant admitted his mistake : आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआती मुकाबलो मै ही रोमांच सिर चढ़ रहा है, अपने नयी टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स से जुड़ने के बाद ये ऋषभ पंत का पहला मैच था और उन्हें अपने प्रदर्शन से जो उम्मीद तो वैसा ना हो सका और वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से पहला मुकाबला हार गए. मैच खत्म होने के बाद परसेंटशन मै उन्होंने बताया कि हमसे गलतिया कहाँ हुई उन्होंने कहा की उनकी टीम ने ठीक ठाक स्कोर स्कोर कार्ड पे लगाया था पर उसे बचाने मे सफल ना रहे.
स्टंपिंग चुके और मैच गवाया :जब मैच बिलकुल नाजुक मोड़ था और मानो मैच बिलकुल लखनऊ के पाले मै था तब उन्हें बस एक विकेट की दरकार थी और वह पल आया भी पर कप्तान उस मौक़े को भुना ना सके और स्टंपिंग से चुके और नाजुक मोड़ पर आकर मैच हार गए.
काफ़ी हताश नजर आये पंत :
मैच परसेंटशन मे जब कप्तान ऋषभ पंत को बुलाया गया तब पंत अपनी टीम को मिली पहली हार से काफ़ी हताश नजर आये जो उनके चेहरे पर साफ साफ देखा गया जिसके दो मुख्य कारण थे पहला तो उनके फेन्स और उनकी को उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा ना कर पाए पंत बैटिंग पर आये और गए पंत बोहोत जल्दी आउट हो गए पंत ने 6बॉल का सामना किया मगर बिना खाता खोले कुलदीप का शिकार हुऐ और मैच के अंत समय मै वह एक महत्वपूर्ण स्टंपिंग से चुके हाथ आयी निराशा|
ऋषभ का अजीब बयान, Luck Facter :
मैच मै हार का सामना करने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने दिया एक अजीब बयान हार से हताश पंत ने अपनी गलतियों को ना स्वीकारते हुऐ हार का जिम्मेदार ठहराया किस्मत (luck) को. पुरे समय मैच लखनऊ के पाले मै था अंतिम ओवर तक लखनऊ जीतती नजर आ रही थी मगर आशुतोष शर्मा ने उनके मुँह से जीत छीन ली परसेंशन मै पंत ने कहा की हमारी टीम बहुत अच्छा खेली स्कोर भी अच्छा बनाया और उसका बचाव अच्छे तरीके से करते नजर आये पर मैच के अंत मै किस्मत ने साथ नही दिया और हार गए दिल्ली की जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा.