Virat's heart broke into pieces : विराट कोहली का नाम कई हसीनाओ के साथ जुड़ चुका है और फिर उन्होंने लम्बे समय तक बॉलीवुड अभीनेत्री अनुष्का शर्मा से डेटिंग के बाद उनसे शादी करली है और आज वो खुशहाल जीवन जी रहे है व उनके दो बच्चे भी है बेटी वामिका और बेटा अकाय, पर उनके दिल के टूटने का कारण उनका निजी जीवन नही बल्कि उनके क्रिकेटिंग करियर मे हुआ वाकया है.
विराट ने बनाये विराट रन :आईपीएल 2016 मे विराट कोहली ने रनो का अम्बार लगा दिया था जो की आज तक कायम है उस सीजन विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाडी नही तोड़ पाया है. विराट ने 16 पारियों मे 973 रन बनाए थे किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक आईपीएल सीजन मै बनाए गए सर्वाधिक रन है जो पिछले 8 सालो से बरकरार है और उनके इस रिकॉर्ड तो तोड़ पाना मुश्किल माना जाता है.
ख़ुब चला था विराट का बल्ला :विराट ने अपने क्रिकेट करियर मै कई उपलब्धिया हासिल की है और कुछ उपलब्धिया ऐसे भी रही जिन्हे ना पाने का मलाल विराट को उम्र भर रहेगा. 2016 t20 वर्ल्डकप मे विराट दूसरे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाने मै महत्व पूर्ण योगदान दिया था और विराट ने सेमीफइनल मै 89 रनो की नाबाद पारी खेली थी मगर उनकी टीम मैच जीत ना सकी. 2016 t20 वर्ल्डकप सेमीफइनल मै टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरो मै 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे मगर वेस्ट इंडीस की टीम ने ये लक्ष्य 2 बॉल रहते हासिल कर लिया था जिसमे लेंडल सिम्मोन्स ने सर्वाधिक 82 रनो की पारी खेली थी.