घमंड तो देखिए इस खिलाड़ी का, अपने ही मुँह तारीफ के पुल :

आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और मौसम का माहौल बदल चुका है गर्मी का पारा अभी से चढ़ने लगा है और पारा है दिल्ली के नये कप्तान axer patel का जहाँ के एल राहुल की अनुपलब्धता के चलते दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे है उन्होंने अपनी कप्तानी मै दिल्ली को मैच भी जिताया पर जीत के बाद परसेंटशन मै उन्हें बुलाया गया और मैच के बारे पुछा गया तो वहाँ वह खुद की तारीफ करते नजर आये उनका कहना है की वह है तो इन सब की आदत डाल लीजिये और उनकी इन्ही बातो से उनका घमंड साफ साफ झलकता है और उनका कहना है की वह आगे भी ऐसा ही करते नजर आने वाले है. विश्वास अच्छी चीज है मगर अति आत्मविश्वाशी इंसान को घमंडी बना देता है.

आशुतोष और vipraj nigam की तारीफ के पड़े कसीदे :कप्तान अक्सर पटेल ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स पर जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की ख़ासकर उन्हीने आशुतोष की पारी की सराहना की जिसमे उन्होंने 31 बॉल पर 66 रनो की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली और वही उनका बखूबी साथ दिया 15 गेंदों पर 39रन बनाकर विप्रज निगम और वही उन्होंने साथ खिलाड़ियों के प्रेशर को हैंडल करने की मानसिकता की भी प्रसंशा की जहाँ दिल्ली पावर प्ले मे 50रन पर 4 विकेट गवा चुकी थी वहाँ से मैच को जिताना तारीफ के काबिल है.दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक स्कोर आशुतोष शर्मा का रहा और मिचेल स्टार्क ने अपने 4 ओवर मै 3 सफलताए हासिल की|

Leave a Comment