आज के मुकाबले मै दिल्ली ने वो कर दिखाया जो नामुमकिन था पर कहा जाता है कि क्रिकेट है ही अनिश्चिता का खेल.
एक समय ऐसा था जब लखनऊ सुपर जॉइंट्स जीत के घोड़े पर सवार नजर आ रही थी.मगर बाजी ऐसी पलटी कि हाथ से सब कुछ चला गया. पावर प्ले के भीतर दिल्ली कि आधी टीम पवेलियन लोट चुकी थी मानो मुकाबला हाथ से जा चुका हो पर फिर असम्भव हुआ सम्भव और दिल्ली अद्भुत और अविश्वासनीय तरीके से 1 विकेट से मैच जितने मै कामयाब रही.
आशुतोष है तो विश्वास है –
लखनऊ द्वारा दिये गए 210 रनो के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कि शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही दिल्ली कि आधी टीम पावर प्ले मै ही घुटने टेक चुकी थी लक्ष्य बड़ा था और पाना मुश्किल था मगर फिर आते है आशुतोष और एक ऐसी पारी खेलते है जो आईपीएल के इतिहास मै सालो याद रहेगी. जब टीम के विकेट निरंतर गीर रहे थे तो आशुतोष ने विकेट रोकते हुए साझेदारी पर जोर दिया और विपराज निगम के साथ 22 गेंदों मै 55 रनो की शानदार साझेदारी की और अपनी टीम की जीत की आस बंधाई रखी और अंतिम ओवर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई.आशुतोष ने 31 बॉल मै 5गगन चूमभी छक्को और 5 चोको की मदद से 66 रन बनाए वही उनका साथ दिया विपराज निगम ने जिन्होंने 15 गेंदों मे बहुमूल्य 39 रनो की पारी खेली और जीत मै अहम योगदान दिया|
