
आईपीएल 2025 का 29वा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जहाँ डीसी ने टॉस ने जीतकर गेन्दबाजी को चुना मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही रोहित शर्मा और रिकलटन ने मिलकर शानदार ओपनिंग दी दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिये 5 ओवर मै 47 रनो की साझेदारी की रोहित शर्मा के 18 रन पर आउट होने के बाद आये सूर्या ने आक्रामक पारी खेली और मैदान के चारो तरफ शॉट खेले सूर्या 28 बॉल मे 40 रन बनाकर कुलदीप का शिकार हुऐ मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट पर 205 रन बनाए.
तिलक वर्मा का राजकीय प्रदर्शन –
एक मैच मै ऐसे समय आया था जब मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करवा दिया था जिससे उनके आत्मसम्मान को बहुत ठेंस लगी थी क्युकी तिलक एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और धाकड़ बल्लेबाज है ऐसे मे उनको रिटायर आउट करवाना वाकेही शर्मनाक था और वह मैच मुंबई हार भी गयी थी पर उसके बाद हुऐ मुकाबलो मै तिलक वर्मा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और अपना लोहा मनवाया है कि मै रिटायर आउट दिलवाने वाला खिलाड़ी नहीं हूँ मै मैच को आगे तक ले जा सकता हूँ मै मैच जीता सकता हूँ और आज इस मुकाबले मे भी तिलक इसी जज्बे के साथ खेलते नजर आये एक समय 13 ओवर मे मुंबई का स्कोर 130 था पर वहां से तिलक स्कोर को 200 पार ले गये तिलक ने 33 गेंदो मे 59 रनो कि महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमे 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
कर्ण शर्मा का कमाल – इस मुकाबले मै कर्ण शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया एक समय मैच मुंबई के हाथो से जाता नजर आ रहा है तेज गेन्दबाजो को विकेट नहीं मिल पा रहे थे पर बाहर बैठे रोहित शर्मा ने इशारो मै बताया कि स्पिनर को लाओ विकेट मिलेगा कप्तान हार्दिक ने उनकी सलह पर अमल किया और स्पिनर लाये और वही से मैच बदल गया कर्ण शर्मा ने चल रहे केएल राहुल को आउट कर मैच मुंबई के पाले मै कर दिया कर्ण शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण लिये जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ़ दि मैच का पुरुस्कार दिया गया.
करुण नायर का कमबेक –
करुण नायर लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है उन्हें भारतीय टीम मै स्थान नहीं मिल पा रहा हैं याद रहे करुण नायर टेस्ट क्रिकेट मै 300 रनो का स्कोर बना चुके है पर उसके बाद भी उन्हें ज्यादा मोके नहीं मिल पाए पर आज के मुकाबले मै करुण नायर ने बता ही दिया कि वह एक क्लास प्लेयर है 206 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कि शुरुआत खास नहीं रही दिल्ली ने जल्दी ही पारी कि पहली ही बॉल पर मेक फ्रेसर का विकेट गवा दिया पर फिर आये करुण नायर ने ने मोर्चा संभाला और सभी गेन्दबाजो कि अच्छे से धुलाई की करुण ने मात्र 40 बॉल मे महत्वपूर्ण 89 रन बनाए करुण जब तक क्रिज पर थे मानो मुकाबला दिल्ली के हाथो मै हो. करुण ने कमाल ही बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
हेट्रिक की बदौलत जीती मुंबई इंडियंस –
एक समय दिल्ली कैपिटल्स बिलकुल जीत के घोड़े पर सवार नजर आ रही थी आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच की मुंबई से दूर ले जा रहे थे पर तभी हुई अनहोनी बुमराह के 19वे ओवर मे एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन खिलाड़ी रन आउट हुऐ जो मुकाबला दिल्ली जीतती नजर आ रही थी वही मुकाबला एक ओवर शेष रहते हुऐ 12 रनो से हार गयी. मुंबई की तरफ से एक विकेट बुमराह 2 विकेट सेंटनर तो 3 विकेट कर्ण शर्मा ने चटकाए कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दि मैच से नवाजा गया इस जीत के साथ ही अब मुंबई इंडियंस अंक तालिका मे 7 नंबर पर पहुंच गयी है हार से दिल्ली को एक पायदान का नुकसान हुआ है दिल्ली पहले पायदान से दूसरे पर पहुंच गयी है बेहतर रन रेट के चलते अब गुजरात टाइटन्स पहले पायदान पर काबिज है.