
DSP सिराज की चलते मैच दिखी दादागिरी और उन्होंने अपनी दादागिरी एक नहीं दो बार दिखाई जिसे देखकर पुरी आरसीबी की टीम डर गयी.
आईपीएल 2025- आईपीएल 2025 मे 14वा मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम मै खेला गया मैच मै गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का निर्णय लिया और आरसीबी को पहले बेल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी टीम का होम ग्राउंड है और यहाँ पर आरसीबी का रिकॉर्ड बेहतर रहा है इस सीजन आरसीबी ने अपने शुरुआत के दोनों ही मैच जीते है जो उनके घरेलू मैदान से बाहर थे आरसीबी ने दोनों ही प्रतिद्वंदी टीमों को मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर हराये है पहला मुकाबला केकेआर को उनके इडन गार्डन्स मे और दूसरा मुकाबला सीएसके को चेपॉक स्टेडियम मै हराया है.गुजरात ने अपने गेन्दबाजी के निर्णय को सही साबित किया और आरसीबी के बल्लेबाजो को शुरुआत से ही बांधे रखने मे सफल रही.
बटलर ने तोड़ा शुभमन का दिल –
मैच मै आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने आये फिलिप साल्ट और विराट कोहली. पारी की पहली ही बॉल पर विकेट की संभावना बनी पर सम्भावना मात्र थी जैसे ही विराट ने पहली गेंद का सामना किया उन्होंने बाउंड्री मारी जिसे देखकर दर्शको मै उत्साह नजर आया क्यूंकि दर्शको वो विराट से हमेशा ही अच्छी पारी की उम्मीद रहती है मैच के पहले ही ओवर की 5वी गेंद पर फिलिप साल्ट ने शॉट खेलना चाहा पर बॉल हल्का से बल्ले का किनारा लेकर कीपर के दस्तानो मे चली गयी जिसे देखकर सभी खिलाड़ी और कप्तान शुभमन गिल ख़ुशी मै झूमने लगे पर विकेट कीपर जोश बटलर ने ये आसान सा हाथो मै आया कैच टपका दिया और जिससे शुभमन गिल निराश दिखे और मानो जैसे उनका दिल टूट गया हो पर फिलिप सोल्ट ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और जल्द ही आउट हो गए.
अरशद खान का स्वर्णिम पल –
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों ही बल्लेबाज सम्भल कर बल्लेबाजी कर रहे थे विराट भी अपनी लय मै नजर आ रहे थे विराट ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर अपने इरादे साफ कर दिये थे की आज अच्छी पारी खेलेंगे पर तभी गेन्दबाजी पर अरशद खान ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं रही होगी शायद अरशद को नहीं गेंद पर विराट ने हल्के हाथो से फ्लिक किया पर गेंद सीधे प्रसिद्ध कृष्णा के हाथो कैच कर ली गयी और अरशद खान को अपने पहले ही ओवर मै विराट का विकेट मिला विराट का विकेट मिलना हर गेंदबाज का सपना होता है पर अगर यही सपना किसी गेंदबाज के करियर के पहले ही ओवर मै हो तो उसका सुनहरा पल होगा.
गुजरात की सुनहरी शुरुआत –
शुभमन गिल का टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला गुजरात के गेन्दबाजो ने बिलकुल सही साबित किया गुजरात ने आरसीबी के बल्लेब्जो को बांधे रखा और पावर प्ले मे ही विकेट चटका कर आरसीबी को बैक फुट पर धकेल दिया जहाँ से आरसीबी के लिये कमबैक करना मुश्किल नजर आया सिराज ने पावर प्ले के अपने 3 ओवरो मै आरसीबी के तीन अहम विकेट लिये पुरी आरसीबी की टीम 20 ओवर के खेल मे 169/8 रन बना पायी जिसमे लिविंगस्टन ने सबसे अधिक 53 रन बनाए.
आरसीबी की घर मे हार –
अपने दोनों मुकाबले घर के बाहर जीतने के बाद आरसीबी का तीसरा मुकाबला उनके घरेलू मैदान पर था पर आरसीबी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पायी मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कहा की शुरुआत मै जल्दी विकेट गिरने के बावजूद भी मध्यक्रम के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 169 तक पहुंचाया यहाँ हम 200 का नहीं सोच रहे थे पर 190 भी ठीक रहता और यही 20 रनो को अंतर जीत का अंतर बना. 170 रन का लक्ष्य गुजरात ने 2विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर मै हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाजी डिकॉक ने सबसे अधिक 39 गेंद मै 73 रन बनाए.
सिराज ने अपने 4ओवरो मे 19 देकर तीन विकेट अपने नाम किये उनके इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ़ दि मैच का पुरुस्कार दिया गया.सिराज ने फिलिप सोल्ट और देवदत्त पडिकल को स्टंप बोल्ड किया और उनके स्टंप उखाड़ दिये. दोनों ही विकेट के दौरान सिराज की शानदार बॉलिंग लाइन रही और सिराज ने दो बल्लेबाजो के स्टंप तोड़े.