T20 मै सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-

टी-20 में सबसे तेज 3,000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest to 3,000 T20 runs by Indians)

90 पारी – तिलक वर्मा
91 पारी – रुतुराज गायकवाड़
93 पारी – केएल राहुल
102 पारी – यशस्वी जायसवाल*
103 पारी – शुभमन गिल

इसके अतिरिक्त अगर विश्व की बात करे तो सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Fastest to 3000 runs in T20s) शॉन मार्श के नाम है. शॉन मार्श ने 85 पारी में ही 3000 रन पूरा कर लिए थे. (Fastest to 3000 runs), वहीं, टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 87 पारी में 3000 रन पूरा करने का कमाल किया था. 

Leave a Comment