स्टार्क ने दिखाए हैदराबाद को स्टार, स्टार्क ने तोड़ी सनरायजर्स हैदराबाद की कमर, दोस्त दोस्त ना रहा,कुलदीप का कमाल –

आईपीएल 2025 का दसवा मैच हैदराबाद सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रहा जिसमे टॉस हारकर गेन्दबाजी करने आयी दिल्ली कैपिटल्स के गेन्दबाजो ने हैदराबाद के बल्लेबाजो को हाथ खोलने का बिलकुल मौका नहीं दिया और बल्लेबाजो पर अपनी पकड़ बनाये रखी जहाँ सभी को उम्मीद उच्च स्कोरीय मुकाबले की थी पर दिल्ली के बॉलिंग लाइनअप ने ना होने दिया और मुबाबला कम स्कोर पर खत्म किया इस मैच ने दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की और यह उनकी इस सीजन लगातर दूसरी जीत रही. आगे आपको मैच का पुरा विवरण बताते है की मैच मै क्या क्या हुआ.

मिचेल स्टार्क ने दिखाए हैदराबाद टीम को स्टार – आईपीएल मै हैदराबाद की टीम अपनी मजबूत और आक्रमक बैटिंग के लिये जानी जाती है जिस टीम के लिये किसी भी स्कोर को पाना मुश्किल नजर नहीं आता पर इस मुकाबले मै इस मजबूत बल्लेबाजी क्रम का सामना ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से होना था और स्टार्क ने ये साबित कर दिया की वो यूँही खतरनाक बॉलर नहीं माने जाते स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर मै खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रन आउट करवा कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलवाई. अपना दूसरा ओवर करने आये स्टार्क इस ओवर मे और भी आक्रमक नजर आये इस ओवर मै उन्होंने ईशान किशन व नितेश कुमार रेड्डी के विकेट चटकाए और अपना लगातर तीसरा ओवर करने आये स्टार्क ने इस ओवर मै भी ट्रेविस हेड के विकेट की सफलता हासिल की यानि स्टार्क अपने 3 ओवर मै टीम को 4 सफलता दिलवा चुके थे और हैदराबाद के सितारे गर्दीश मै कर दिये थे पर स्टार्क यही नहीं रुके और अपने अंतिम ओवर मै आते हुऐ 2 और विकेट लेकर हैदराबाद की पारी समाप्त की

स्टार्क के 4 ओवर मै हैदराबाद के कुल 6 विकेट गिरे पर एक रन आउट होने की स्तिथि मै उनके खाते मे नहीं गया स्टार्क के नाम 5 विकेट रहे ये स्टार्क का आईपीएल मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 35/5  उनके इस उमदा प्रदर्शन के लिए उन्हें मेन ऑफ़ दि मैच से नवाजा गया.

कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल –

जहाँ मैच मै हैदराबाद की टीम मिचेल स्टार्क की गति को समझ नहीं पायी और विकेट खोती दिखी और मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट अपने नाम किये वही बाकी के खिलाड़ी कुलदीप यादव की फिरकी मै फसे नजर आये कुलदीप यादव ने 4 ओवर मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके और मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर पुरी ही हैदराबाद की टीम को 163 रन और समेट दिया.

Leave a Comment