चीते से भी तेज फुर्तीले धोनी -:

आईपीएल 2025 मै टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 वर्ष से भी अधिक उम्र के खेलने वाले एकलौते खिलाड़ी है पर उनकी चुस्ती और फुर्ती किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है. जिस तरह चीता फुर्तीला माना जाता है उसी तरह स्टंप के पीछे धोनी की फुर्ती देखी जा सकती है बल्लेबाज को पलक झपकने पहले धोनी चलता कर देते है और धोनी यह काम सालो से करते आ रहे  है मगर जब धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मै सक्रिय थे तब बात कुछ और थी तब वह युवा थे जोश से भरे थे पर इस समय 43वर्ष मै उनका वही जोश लोगो को और बल्लेबाजो को अचंभित कर देता है आज भी धोनी की स्टपिंग गति को देखकर कहा जा सकता है की ये बिजली की रफ्तार से बल्लेबाज स्टंपिंग हुआ है बल्लेबाज को विश्वास नहीं होता की वो आउट हो गया है.

आईपीएल 2025 मे चेन्नई का पहला मुकाबला था मुंबई इंडियंस से था जहाँ मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये थे.

सूर्या रह गए दंग धोनी बने दबंग –

एमआई और सीएसके के मुकाबले मै पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम आई की शुरुआत खास नहीं रही रोहित शर्मा और रिकलटन के विकेट जल्दी गिर गए थे फिर बैटिंग करने उतरे मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव सदी हुई पारी खेलते नजर आ रहे थे सूर्या 25 गेंद मै 29 पर खेल रहे थे तभी वह टीम के दबाव को हटाने के लिये नूर अहमद की की बॉल पर बड़ा शॉट मारने के लिये जैसे ही क्रीज से आगे बढ़ने का प्रयास किया की धोनी ने उन्हें स्टंपिग आउट कर दिया सूर्या ठीक से क्रीज से बाहर भी नहीं निकले थे वह बस अपना संतुलन बना रहे थे पर पीछे खड़े महेंद्र सिंह ने उन्हें पलक झपकने से पहले ही स्टपिंग कर दिया और सूर्या चलते बने.

फिलिप सोल्ट रह गए हक्के बक्के –

यह मुकाबला था आरसीबी और सीएसके के बीच चेपॉक स्टेडियम मे आरसीबी के फिलिप सोल्ट आक्रमक बेटिंग कर रहे थे और पावर प्ले मै अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे फिलिप 15 बॉल मे 32रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और यहाँ भी गेंदबाज नूर अहमद ही थे तभी फिलिप सोल्ट बड़े शॉट के लिये बड़े ही थे की बॉल को मिस कर गए और क्रीज मै वापसी सम्भव नहीं थी क्यूंकि स्टंप के पीछे थे धोनी, धोनी ने सोल्ट को बिजली की रफ्तार से स्टंप आउट कर दिया ये देखकर सोल्ट हक्के बक्के रह गए क्यूंकि इतनी जल्दी किसी को स्टंपिंग करना आसान नहीं होता पर धोनी ने कर दिखाया.ये स्टंपिंग देखकर सभी को सूर्या के विकेट की याद आयी.

नीतीश राणा भी चुके –

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के मुकाबले मे राजस्थान पहले बैटिंग करते हुऐ अच्छी शुरुआत नहीं ले पाया यसस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए फिर संजू सेमसन भी कोई कमाल करते नहीं दिखे पर तब तक नीतीश राणा की नजर पीच पर जम चुकी थी वह चेन्नई के सभी गेन्दबाजो की खबर ले रहे थे और बड़े बड़े शॉट मार रहे थे पर रवि अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी की सांठ गाँठ ने आक्रमक नीतीश राणा को फ़सा लिया नीतीश राणा बड़ा शॉट मारने आगे बड़े पर अश्विन ने बॉल ज्यादा बाहर डाल दी जिसे पकड़ धोनी ने पल भर मै नीतीश को स्टंपिंग कर दिया.

नीतीश राणा ने राजस्थान के लिये शानदार बेटिंग की उन्होंने अपना आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया.नीतीश 36 बॉल मे  10 चौके और 5 छक्को की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुऐ.

धोनी निकले सबसे आगे :

धोनी का अंतराष्ट्रीय करियर और आईपीएल करियर दोनों ही बेहतरीन रहा है धोनी जितने स्टंप के पीछे सफल है उतने ही कारगर वो स्टंप के आगे भी है धोनी ने बल्लेबाजी मै भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है उन्ही मे से एक है आईपीएल मे चेन्नई के लिये किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन. यह रिकॉर्ड पहले सुरेश रैना के नाम था रैना ने चेन्नई के लिये सबसे अधिक 4687 रन बनाए थे अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिये बल्लेबाजी करते हुऐ सबसे अधिक 4700 से भी ज्यादा रन बना चुके है.

Leave a Comment