आईपीएल 2025 मे खेले गए आठवे मुकाबले, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर मे टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान ने फील्डिंग का निर्णय लिया जो की गलत साबित होता हुआ नजर आया ऋतुराज की मंशा थी की बेंगलोर को एक छोटे स्कोर पर रोका जा सकता है और वह अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहते थे क्यूंकि मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मै था जो की सीएसके का घरेलू मैदान है पर ऋतूराज के गेंदबाज उनकी मंशाओ के अनुसार गेन्दबाजी नहीं कर पाए और मैच की शुरुआत से ही रन लुटाए जहाँ ऋतुराज ने सोचा था की आरसीबी को छोटे टोटल पर रोकेंगे पर ऐसा ना हुआ और आरसीबी ने 196रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिये जिसमे सबसे अधिक रन आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के रहे रजत ने 32 गेंदों मै 51 रन बनाए और मैच विजेता रहे.
मैच समाप्त होने के बाद जब कप्तान ऋतुराज से मैच के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने अजीब बयान दिया उन्होंने कहा की 196 रन कोई बड़ा टोटल नहीं था जीतने योग्य स्कोर था.
कप्तान ऋतुराज ने जिस स्कोर को जीतने योग्य बताया उसी स्कोर का पीछा करते हुऐ उनकी टीम 50 रनो के बड़े अंतर से हारी बेंगलोर ने 20 के मुकाबले मे 7 विकेट नुकसान पर 196 रन बनाए थे जवाब मे चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर मे 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई और अपने घरेलू मैदान पर 50 रन से मुकाबला हार गयी.
बेंगलोर के लिये चेन्नई मै चेन्नई के खिलाफ जीत ऐतिहासिक रही यहाँ बेंगलोर 16 साल से अधिक समय बाद जीता और यह दिन रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के लिये स्वर्णिम दिन रहा.