यश दयाल ने किया रचिन रविन्द्र को चित्त :

आईपीएल मे खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले मे बेंगलोर के गेंदाबजो की गेन्दबाजी शानदार रही. चेपॉक स्टेडियम मै आरसीबी के गेन्दबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया यह तो अक्सर देखा जाता है कि आरसीबी के बल्लेबाज तो अपना काम कर जाते है पर उनके बालर्स लक्ष्य का बचाव करने मै असफल नजर आते है पर इस मुकाबले मै ऐसा नहीं हुआ आरसीबी के बोलर्स ने काफी सदी हुई बॉलिंग की और चेन्नई किंग्स को खुलने का बिलकुल भी मौका नहीं दिया और बल्लेबाजो को बांधे रखा.

इस मैच मै आरसीबी के यश दयाल रंग मै नजर आये उन्होंने बोहोत ही घातक गेंदबाजी की यश ने चेन्नई के रचिन रविंद्र जो की अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे थे रचिन ने एक छोर संभाला हुआ था और रन भी मार रहे थे को अपनी गेंद से बांधे रखा जैसे ही रचिन ने बड़ा शॉट मारना चाहा रचिन चुके चारो खानो चित्त हुऐ और स्टंप बोल्ड हो गए रचिन गेंद को समझ ही नहीं पाए चेन्नई के लिये रचिन ने सबसे अधिक 31 बॉल मै 41 रन बनाए.

यश का डबल अटेक –

जहाँ यश दयाल ने रचिन रविंद्र को को फ़सा कर बोल्ड किया पर यश दयाल यही नहीं रुके इसी के साथ घातक नजर आ शिवम दुबे को यश दयाल को चकाया और उन्हें भी बोल्ड आउट कर दिया इस तरह यश दयाल ने चेन्नई पर डबल अटेक करते हुऐ चेन्नई के दो अहम बल्लेबाजो को बोल्ड कर दिया और चेन्नई के स्कोर पर अंकुश लगाया शिवम दुबे 15 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुऐ. शिवम का विकेट होने पर चेन्नई का स्कोर था 12.5 ओवर मे 80/6.

Leave a Comment