
संघर्ष करते नजर आये रविंद्र :
आरसीबी और सीएसके के मुकाबले मे पहले बल्लेबाजी करते हुऐ आरसीबी के बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20ओवर के खेल मे सीएसके को 197 रनो का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और उनके कप्तान रजत पाटीदार ने भी शानदार बैटिंग की.
मगर जब सीएसके के बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आये तो 197 रनो का दबाव उन पर साफ साफ देखा गया रचिन रविन्द्र ने राहुल त्रिपाती के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की मगर वह ऐसा करने मै कामयाब नहीं रहे. टिक कर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे राहुल त्रिपाठी पारी के दूसरे ही ओवर मे जोश हेजलवूड का शिकार हुऐ पर हेजलवुड यही नहीं रुके तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के कप्तान ऋतुराज को हेजलवुड ने खाता भी नहीं खोलने दिया और चलता किया.
अपनी टीम के दो विकेट जल्दी गिरे देख रचिन अपनी सूझ भुज से पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर ही रहे थे की तभी देखते ही देखते दीपक हुड्डा और सेम करन भी जल्दी आउट होकर चलते बने.
विकटो का पतन इतनी जल्दी देखकर दबाव रचिन पर आ गया था टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये रचिन का टिके रहना आवश्यक था पर रचिन रविन्द्र इस दबाव को ज्यादा समय तक झेल नहीं पाये और 31 बॉल मे 41 रन बनाकर यश दयाल का शिकार हुऐ जब रचिन रविन्द्र आउट हुऐ तब टीम का स्कोर था 12.1 ओवर मे 75 रन पर 5 विकेट.