SRH Vs LSG- अबकी बार 300 पार

अबकी बार 300 पार – एक समय था जब जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के एकदिवसीय मुकाबलो मे यदि कोई टीम 240-260 तक का स्कोर बना लेती थी तो उसकी जीत निश्चित मानी जाती थी परन्तु समय बदला समय के साथ साथ क्रिकेट बदला और क्रिकेट खेलने का अंदाज बदला और जबसे t20 फार्मेट आया है तबसे मानो क्रिकेट पुरी तरह से बदल गया हो. कोई भी टीम 20 ओवर के खेल मै इतना आक्रामक रूप अपनाती है की मानो आज कई रिकॉर्ड टूटेंगे और कई रिकॉर्ड बनेंगे.

इसी को आगे ले जाने का काम करती नजर आती है आईपीएल की सन राइजर्स हैदराबाद हैदराबाद के नाम आईपीएल के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है 287 रनो पर 3 विकेट. और ये रिकॉर्ड हैदराबाद ने 2024 मे रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलते हुऐ बनाया था. और जब हैदराबाद बैटिंग कर रहा था तब मानो आज लक्ष्य 300 पार जाने वाला है पर बेंगलोर ने उन्हें 287 पर ही रोक लिया. ऐसा मात्र एक ही बार नही हुआ ही कि हैदराबाद 300 पार नजर आ रही हो आईपीएल के पांच सर्वोच्च स्कोर मै हैदराबाद का नाम चार बार आता है यानि हैदराबाद 4 बार 300 का आंकड़ा छूते छूते रह गयी.

हैदराबाद बनाम बेंगलोर -287/3

हैदराबाद बनाम राजस्थान -286/6

हैदराबाद बनाम मुंबई -277/3

कलकत्ता बनाम दिल्ली -272/7

हैदराबाद बनाम दिल्ली -266/7

धुरंधरो की भरमार :-हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को देखकर यह कहना मुश्किल नही लगता की ये टीम 300 का आंकड़ा नही छु सकती है बल्कि कहने मे यह आता है की हैदराबाद आईपीएल की पहली टीम बनेगी जो 300 का आकड़ा छुएगी. हैदराबाद के पास एक से बढ़कर एक पावर हिटिंग बल्लेबाज है जो बॉल को अचंभित कर देते की कोई इतना आक्रमक कैसे खेल सकता है.

दमदार ओपनिंग जोड़ी :-

किसी भी टीम को एक बड़े लक्ष्य की तरफ ले जाने का अहम कार्य उनके शुरुआती खिलाड़ी करते है अगर आपकी टीम की शुरुआत अच्छी हुई है तो आप निश्चिन्त ही बड़ा स्कोर बनाने मै कामयाब हो सकते है और हैदराबाद के ओपनिंग खिलाड़ी ऐसा करते हुऐ अक्सर नजर आते है वो आते ही बड़े बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते है और रन रैट को आसमान तक पंहुचा देते है और अगर टीम को शुरुआत अच्छी मिलती है तो आने वाले खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का दबाव नही रहता है और वह स्वतंत्रता से अपना खेल खेल सकते है. हैदराबाद की ओपनिंग हमेशा से आक्रमक रही है फिर चाहे वह ट्रेविस हैड हो अभिषेक शर्मा हो या ईशान किशन हो यह वह खिलाड़ी है जो हमेशा अपनी टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करते नजर आते है.

शानदार मिडिल ऑर्डर –

मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता है यदि आपके माध्यक्रम मै अच्छे खिलाड़ी है तो आप निश्चिन्त रूप से आते ही बड़े शॉट मार सकते है क्यूंकि आपको विश्वास होता है कि यदि आपका विकेट जल्दी हो गया तो मध्यक्रम के बल्लेबाज खेल को आसानी ले आगे ले जा सकते है हैदराबाद का ओपनिंग क्रम जितना मजबूत है उतना ही मजबूत उनका मध्यक्रम नजर आता है.मध्यक्रम मै उनके पास हेनरीक़ क्लासेन, नितेश कुमार रेड्डी,अभिनव मनोहर खेलते नजर आते है जो पारी को रफ्तार से बढ़ाने की क्षमता रखते है.

साथ ही साथ क्रिकेट को अनिश्चिताओ का खेल भी माना जाता है कि जहाँ पर पहले कुछ भी कहना सही नही माना जाता कोई नही कह सकता की आज के खेल का क्या परिणाम रहेगा अगर बल्लेबाजो का बल्ला चला तो उच्च स्कोर देखने को मिल सकता है या गेन्दबाजी चली तो टीम सस्ते मै भी आउट ही सकती हो.

मगर देखना दिलचस्प होगा की आज हैदराबाद के बैटर्स क्या करते नजर आते है दर्शको को हैदराबाद से हमेशा एक मनोरंजक मुकाबले की उम्मीद रहती है.

Leave a Comment