PBKS Vs GT

श्रेयस ने दिखाई अपनी क्लास और किया धमाल :पंजाब किंग्स ने श्रेयस अइयर को मोटी रकम देकर अपने खेमे मै शामिल किया है और कप्तानी दी है. श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे है और उन्होंने आज अपनी कप्तानी पारी सभी का दिल लिया और पंजाब के सौदे को सही साबित करते हुऐ शुरुआत की.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे सबसे अधिक योगदान उनके कप्तान श्रेयस का रहा, श्रेयस ने 97 रनो की नाबाद तूफानी पारी खेली वह शतक से चुके पर टीम का बड़ा स्कोर बनाया अपनी 97 रनो की पारी मै श्रेयस ने 9 गगनचुमभी छक्के और 4 चौके मारे और टीम को बड़ा स्कोर करने मे सहायता की. उनकी 97 रनो की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ थे मैच का पुरुस्कार मिला.

इम्पेक्ट प्लेयर को बताया FUNNY- आईपीएल मै इम्पैक्ट प्लेयर पर जब जब श्रेयस से पूछा गया तो उन्होंने इसे फनी केरेक्टर बताया उनका मानना है की इम्पेक्ट प्लेयर खेल को मनोरंजक बनाते है और अपनी भूमिका से खेल को रोमांचक बनाते है. वैसे देखा जाए तो इम्पेक्ट प्लेयर से दोनों ही टीम को फायदा मिलता है इस नियम से हर टीम को एक अतिरिक्त खिलाड़ी मिलता है.

Leave a Comment