हैदराबाद बनाम दिल्ली आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 दसवा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम मे खेला गया जहाँ पर हैदराबाद की हार हुई और दिल्ली ने मुकाबला अपने नाम किया, जानते है विस्तार से –

मुकाबले मे हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया क्यूंकि हैदराबाद के बल्लेबाजी पक्ष को हमेशा से मजबूत माना जाता है कप्तान कमिन्स की भी यही मंशा रही होगी की पहले बल्लेबाजी करके स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाया जाये क्यूंकि बाद मै बैटिंग करते हुऐ अक्सर दबाव मै हैदराबाद की टीम बिखरती नजर आती है पहले बल्लेबाजी करने पर हैदराबाद के बल्लेबाज अपनी ही शैली मे बल्लेबाजी करके किसी भी टीम की बॉलिंग लाइन को तहस नहस करने का मादा रखते है.आपको बताते है मैच के पल पल की खबर-

ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी –

ईशान किशन आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के खेलते थे पर पर इस वर्ष मुंबई इंडियंस ने उनमे रूचि ना रखते हुऐ उन्हें रिलीज कर दिया था और मेगा ओक्शन मे हैदराबाद ने उन्हें उनके बल्लेबाजी अंदाज को ध्यान मे रखते हुऐ मोटी रकम देकर अपनी टीम मै शामिल किया और अपने बल्लेबाजी क्रम को और भी मजबूत बनाया हैदराबाद का ये फैसला सही भी साबित नजर आया क्यूंकि ईशान किशन ने हैदराबाद के लिये पहला ही मैच खेलते हुऐ शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुऐ शानदार शतक जमाया था और सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था ईशान ने मात्र 47 गेंदों 11 चोको और 6 गगनचूंभी छक्को की मदद से नाबाद 106 रन बनाए थे हैदराबाद के स्कोर को 286 तक पहुंचाने मे अहम योगदान दिया था पर अगले ही मुकाबले मे ईशान लखनऊ के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे और तीसरे मुकाबले मै भी ईशान फ्लॉप रहे ईशान मात्र 5 गेंद मै 2 ही रन बना सके और स्टार्क का शिकार बने.

अभिषेक की गलती खुद को भारी –

अभी अभी हैदराबाद की पारी की शुरुआत ही हुई थी और ट्रेविस हैड अपने रंग मे बैटिंग कर रहे थे उन्होंने स्टार्क को 2 चौके मार चुके थे ओवर के पाँचवी बॉल पर हेड ने शॉट खेला पर बॉल को फील्डर की और सीधे जाता देखकर उनकी रन लेने मै रूचि नहीं थी पर अभिषेक शर्मा जल्दबाजी मे रन लेने के लिये बाहर आ चुके थे और वापिस अपनी क्रीज मै ना पहुंच सके और रन आउट हो गए यहाँ अभिषेक जल्दबाजी करते नजर आये जो उन्ही को भारी पड़ी.

300 के चककर मै खेल भूली हैदराबाद –

आईपीएल शुरू होने से पहले ही दर्शको मै एक रूचि बनी हुई है की हैदराबाद के पिछले साल के प्रदर्शन और उनके बल्लेबाजी क्रम को देखकर हैदराबाद की टीम इस वर्ष जरूर आईपीएल के इतिहास मै पहली बार 300 रनो का आकड़ा छुएगी और हैदराबाद के बल्लेबाजो के बल्लेबाजी अंदाज को देखकर भी यह लगता है की वह जरूर 300 का स्कोर बनाएंगे पर तेज खेलने और बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर मे बल्लेबाज परम्परागत बल्लेबाजी भूलते नजर आ रहे है यदि टीम के विकेट जल्दी गिर रहे हो तो आने वाले बल्लेबाज का फर्ज बनता है की सम्भल कर खेले और पारी को आगे बढ़ाए पर ऐसा होता दिख नहीं रहा हर बल्लेबाज आता है और पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू कर देता है ना स्तिथि को देखता है और ना मैच की परिस्थिति को समझता है और अपना विकेट जल्दी गंवा देता है. हैदराबाद के बल्लेबाजो मै उत्तरदायित्व की कमी साफ साफ देखी जा सकती है उनके टीम प्रबंधन को इस विषय मै अवश्य ध्यान देना चाहिए.

स्टार्क ने तोड़ी हैदराबाद की कमर :-

दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की मानो कमर ही तोड़ दी हो हैदराबाद की पारी के पहले ही ओवर स्टार्क के ओवर मै अभिषेक शर्मा आउट हो गए अपना दूसरा और करने आये स्टार्क ने फिर से 2 विकेट अपने नाम किये हैदराबाद का स्कोर 37/4 था. हैदराबाद की मुख्य ताकत ही उनका उनका उपरी बल्लेबाजी क्रम है पर उस आक्रमक बल्लेबाजी क्रम को मिचेल स्टार्क ने तहस नहस कर दिया.

मोहित शर्मा ने दिया दिल्ली को क़ीमती तोहफा –

एक तरफ जहाँ मिचेल स्टार्क हैदराबाद की कमर तोड़ चुके थे स्कोर 37/4 था तभी  बल्लेबाजी करने आये हेनरीक़ क्लासेन अच्छी तेज तर्रार और सूझ भुज भरी पारी खेलते नजर आये भले ही हैदराबाद के विकेट गिर चुके हो पर क्लासेन ने टीम के रन रेट को बेहतर बनाए रखा हो कमजोर गेंदों का भरपूर फायदा उठाया क्लासेन 18 गेंदो मे 32 रन पर खेलते हुऐ खतरनाक नजर आ रहे थे और टीम की मजबूती बने हुऐ थे पर तभी गेन्दबाजी करने आये मोहित शर्मा ने उन्हें अपनी गेंद मै फ़साया और विप्रज निगम के हाथो कैच आउट करा दिया और मैच पर दिल्ली कपिटल्स की पकड़ और मजबूत कर दी.

हैदराबाद की पुरी ही टीम 18.4 ओवर 163 रनो पर ऑल आउट हो गयी जवाब मे 164 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिये डुप्लेसी और मेकगर्ग के बीच 81 रनो की साझेदारी हुई.डुप्लेसी अर्धशतक लगा कर आउट हुऐ उन्होंने 27 गेंद मै 3 चौके और 3 छक्के मारे, मेकगर्ग 38 रन बनाकर आउट हुऐ अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन की पारी खेली और स्टब्स के साथ मिलकर 51 रनो की विजयी साझेदारी की व हैदराबाद के द्वारा दिये गए 164 रनो के लक्ष्य को 16 ओवरो मै ही हासिल कर लिया ये हैदराबाद की दूसरी हार और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 मै लगातार दूसरी जीत रही.

Leave a Comment