
विराट कोहली खेलेंगे BBL:-विराट कोहली आज देश और दुनिया मै किसी पहचान के मोहताज नहीं है खेल जगत हो या कोई अन्य छेत्र हर कोई विराट के नाम से वाकिफ है. विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी, आक्रमकता और मैदान पर अपनी सक्रियता के लिये विश्वभर मै बेहद ही लोकप्रिय खिलाड़ी है और उनकी लोकप्रियता क्रिकेट को और भी अधिक लोकप्रिय बनाती है हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया की बिग बेश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट डाली जिसे चारो तरफ खलबली मचा दी क्रिकेट के दीवानो को विराट कोहली को खेलते हुऐ देखना ही किसी भी मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र होता होता है विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत मै ही नहीं पुरे विश्व मै मौजूद है कोहली की एक झलक देखने के लिये फेन्स तरसते है
विराट कोहली को खेलते हुऐ देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिये सबसे बढ़ी ख़ुशी मानी जाती है दुनिया मे जीतने भी देश क्रिकेट खेलते है वहां विराट कोहली की लोकप्रियता सबसे अधिक मानी जाती है, और होगी भी क्यूँ ना आप उनके आंकड़े उठा कर देख लीजिये की आखिर क्यूँ विराट ही इतने लोकप्रिय क्रिकेटर है उनकी बल्लेबाजी, उनका जीतने का जज़्बा मैच के हर पल मै उनकी सक्रियता और उनका आक्रामक अंदाज ये सब कुछ ही वो चीजे है जो उन्हें ओरो से विशेष और अधिक लोकप्रिय बनाती है मानिये दुनिया के हर देश का सपना हो की विराट जैसा एक खिलाड़ी हमारा भी हो.
अब आप ऑस्ट्रेलिया को ही ले लीजिये ऑस्ट्रेलिया की बिग बेश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स ने मंगलवार को सोशल मिडिया पर एक ऐसी पोस्ट डाली जिसने मानो पुरी दुनिया को हिलाकर कर रख दिया हो और सनसनी मचा दी पोस्ट थी’विराट कोहली आधिकारिक रूप से अगले दो सीजन सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा है,
इस खबर ने कुछ ही पलो मै विराट कोहली के फेन्स को हैरान कर दिया और फेन्स सोचने लगे की क्या सच मै विराट BBL खेलने वाले है फैन्स इसी आसमंजस मै थे की ये खबर सच है या मात्र कोई अफवाह पर फिर कुछ ही समय बाद सिडनी सिक्सर्स ने स्पष्ट कर दिया की यह सब एक मज़ाक था “अप्रैल फुल प्रैंक था जिसे 1 अप्रैल को मज़ाक के रूप मे पोस्ट किया गया था और ये मात्र एक मजाक था.
वैसे विराट अभी कहीं नहीं जाने वाले विराट कोहली अभी आईपीएल खेलने मै व्यस्त है और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल रहे है और BCCI अपने खिलाड़ियों को किसी अन्य किसी देश की लीग खेलने की अनुमति नहीं देता
कोहली अभी आरसीबी के लिये आईपीएल खेल रहे है और आरसीबी अपने दोनों ही शुरुआती मुकाबले जीतकर अंक तालिका मै शीर्ष पर है आरसीबी ने पहला मुकाबला कोलकत्ता को हराया था और दूसरा मुकाबला चेन्नई को हराया है. विराट कोहली पिछले सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे उन्होंने 741 रन बनाए थे और ऑरेंज केप विजेता रहे थे. और इस सीजन भी वह कोलकाता के खिलाफ 59 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
और ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है की किसी अन्य देश ने कोहली को खिलाने की इच्छा जताई हो इससे पहले भी 2022 मे गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था की अगर BBL को bhi बढ़ी लीग बनाना हो तो विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ना होगा आप सोचकर देखिये की यदि विराट कोहली सिडनी सिक्सर्स के लिये खेलते है तो स्टेडियम मै कितनी भीड़ होगी और खेल को कितना बढ़ावा मिलेगा हमें हमारे क्रिकेट को आगे ले जाने के लिये विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को जोड़ना होगा.
वैसे पुरी खबर एक मजाकिया पोस्ट के ऊपर थी पर फिर भी BCCI ने अपने खिलाड़ियों को किसी अन्य देश जाकर उनकी लीग खेलने के लिये सख्त रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी अन्य देश की लीग नहीं खेल सकता अन्यथा उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड से निष्कासित कर दिया जायेगा और वह फिर कभी भी भारत के लिये नहीं खेल पायेगा और BCCI का ये फैसला दर्शको मै आईपीएल की लोकप्रियता बनाये रखने के हक मै माना जाता है.