
आईपीएल 2025 मे कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने नीलामी मे वेंकटेश अईयर को 23.75 करोड़ की मोटी धनराशि देकर अपने खेमे मै शामिल किया है पिछले कई सालो से वेंकटेश अईयर का आईपीएल मै प्रदर्शन का ही ये परिणाम है वेंकटेश अईयर किसी भी नम्बर पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने सक्षम है माना जाता है कि उन्हें जमने मै थोड़ा सा समय लगता है पर जब वो एक बार अपनी लय पा ले तो गेन्दबाजी खेमे मै हड़कंप मचा देते है और उनका ये प्रदर्शन अक्सर बल्लेबाजी मै ऊपरी क्रम मै बल्लेबाजी करते देखा गया है नीलामी मै जब कलकत्ता ने उन्हें इतनी बढ़ी राशि देकर शामिल किया था तो उस समय अंदेशा लगाया जा रहा था कि शायद कोलकाता अपने भविष्य के कप्तान के रूप मै वेंकटेश अईयर का उपयोग करेगी पर ऐसा नहीं हुआ कोलकत्ता ने अपनी कप्तानी कि जिम्मेदारी अनुभवी अजिंक रहाणे को सोपी रहाणे इससे पहले चेन्नई के लिये खेलते नजर आते थे पर अब वह केकेआर के कप्तान है.
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के पास है। लेकिन कप्तान रहाणे कप्तानी करते हुए वेंकटेश अय्यर के साथ अन्याय कर रहे हैं और इसी वजह से इस बेहतरीन खिलाड़ी का करियर अंधकार की तरफ जा रहा है।
दिग्गज खिलाड़ी रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री के दौरान भी इस बात का जिक्र किया कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के साथ अन्याय कर रहे हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 3 पर आ रहे हैं और देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से इस नंबर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए अय्यर ने 150 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब जब ये नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं तो इनके आकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं Venkatesh Iyer
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा भारी कीमत में रिटेन किया गया था। लेकिन इस सीजन इन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। ये इस सत्र में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान इन्होंने कुल 3 मुकाबले खेले हैं और इन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 रन तो बैंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 6 रन बनाए हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के दौरान इन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।
कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले मै एक समय ऐसा था जब कलकत्ता कि स्तिथि नाजुक नजर आ रही थी 12.4 ओवर टीम का स्कोर 106 पर 4 विकेट था यहाँ से अगर हैदराबाद जैसी मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम को हराने के बारे मै विचार करना हो तो उन्हें बड़े लक्ष्य से दबाव मै लाया जा सकता है पर पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अईयर ने पारी को संभाला और बढ़ी ही तेजी से टीम को बड़े स्कोर कि और ले गए नाजुक परिस्थिति मे आकर वेंकटेश अईयर ने मात्र 29 गेंदों मै 60 रनो कि धुआँधार पारी खेली जिसमे 7 चौके और 3छक्के शामिल थे और हैदराबाद को 201रनो का लक्ष्य देने मै उनकी इस पारी का अहम योगदान रहा.
कोलकत्ता ने हैदराबाद को 201 रनो का लक्ष्य दिया था पर सितारों से सजी हैदराबाद की टीम कोई कमाल ना कर सकी उसके कोई भी बल्लेबाज लम्बी और आतिषी पारी ना खेल पाए पुरी हैदराबाद की टीम मात्र 120 रनो पर 16.4 ओवर मै आल आउट हो गयी और कलकत्ता ने ये मुकाबला 80 रनो से अपने नाम किया.वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने ही चार चार ओवर मे 3-3 विकेट लिये वैभव के ओवर मै 3 महत्वपूर्ण विकेट को मद्देनजर रखते हुऐ उन्हें मैन ऑफ़ दि मैच पुरुस्कार से नवाजा गया.