आईपीएल 2025 मै 28वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम मे खेला गया जहाँ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला लिया. ये मैच राजस्थान के होम ग्राउंड पर था तो परिस्थिति का फायदा उन्हें मिलना स्वाभाविक था.
यसस्वी ने फैलाया यश –
यसस्वी जायसवाल अभी तक अपने रंग मे नजर नहीं आ रहे थे अभी तक उनका इस साल आईपीएल मै प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा पर आज जायसवाल ने कप्तान संजू के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और आरसीबी के बोलर्स की अच्छी खबर ली यसस्वी ने कप्तान के साथ मिलकर पावरप्ले बिना किसी विकेट के नुकसान पर 45 रनो की साझेदारी की फिर कप्तान का विकेट गिरने के बाद जायसवाल ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा ली और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने मै महत्वपूर्ण योगदान दिया जायसवाल ने 47 गेंदों मै महत्वपूर्ण 75 रनो की पारी खेली जिसमे 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे जायसवाल के 75 रनो की मदद से राजस्थान ने 20 ओवर के खेल मै आरसीबी को 174 का लक्ष्य दिया.
आरसीबी की धमाकेदार ओपनिंग –
174 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही उसके बल्लेबाजो ने आते ही अपने इरादे जता दिये की ये मुकाबला उनका है. आरसीबी के फिलिप सोल्ट और विराट ने टीम को लाजवाब शुरुआत दी और जीत की नीव रखी दोनों ही बल्लेबाजो ने जमकर रन कुटे जहाँ एक तरह विराट कोहली संयम भरी पारी खेलते दिखे तो उनके साथी फिलिप साल्ट आक्रमक अंदाज मै नजर आये साल्ट ने आते ही चौके छक्के मारने शुरू कर दिये और राजस्थान के बोलर्स को बचने के लिये मजबूर कर दिया सोल्ट ने विराट के साथ पावरप्ले मे 65 रन की साझेदारी की इतनी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आरसीबी को 174 का लक्ष्य छोटा नजर आने लगा सोल्ट ने विराट के साथ 52 गेंदों 92 रनो की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई.
विराट की 24 रनो वाली गलती –
विराट जब भी मैदान पर उतरते है तो पुरे जोश और जज्बे के साथ उतरते है और अपना दम दिखाते नजर आते है विराट एक ऐसे खिलाड़ी है जो मैच के हर हिस्से मै उपस्थित रहते है चाहे वह बैटिंग हो फील्डिंग हो या अपने खिलाड़ी बोलर्स की हौसला अफजाही हो विराट हर पल मैच मै अपनी उपस्तिथि दर्शाते है विराट का अपने खेल के प्रति कॉमेटमेंट एक अलग और अद्भुत कॉमेटमेंट होता है वह हर मैच मै अपना 100% लगाते नजर आते है.
अब आपको जानकर अजीब लगेगा की राजस्थान के खिलाफ मैच मै विराट ने एक ऐसी गलती की जिसका खामियाजा उनकी पुरी आरसीबी टीम को 24 रनो के रूप मै भुगतना पड़ा.बात 17वें ओवर की है, जब स्पिनर सुयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जुरेल ने एक छक्का जमाया. फिर अगली गेंद पर वो दोबारा सिक्सर लगाने गए लेकिन इस बार सफलता नहीं मिली. लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर तैनात विराट कोहली के पास एक आसान कैच गया. ये ऐसा कैच था, जिसे कोहली 10 में से 9 बार पकड़ लें या आंख बंद करके भी पकड़ लें लेकिन इस बार गेंद उनके हाथ से बाहर आ गई. आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड रखने वाले कोहली से ऐसी गलती की उम्मीद किसी को नहीं थी और इसका खामियाजा फिर टीम को भुगतना पड़ा.विराट के कैच छोड़ने के बाद जुरेल ने 24 और रन बनाये जो उनके कैच छूटने के नुकसान के रूप मै देखे गये और राजस्थान ने आरसीबी को 174 का लक्ष्य दिया.
आरसीबी की शानदार जीत –
174 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही सोल्ट और कोहली ने टीम को मजबूत शुरुआत दी दोनों ने मिलकर 92 रनो की साझेदारी की सोल्ट के विकेट होने के बाद आये देवदत्त पडिकल ने विराट का बखूबी साथ दिया और विराट के साथ एक अविजीत साझेदारी की आरसीबी ने 174 का लक्ष्य मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर मै ही हासिल कर लिये
जीत के हीरो रहे फिलिप सोल्ट ने मात्र 33 गेंदों मै 65 रन बनाए जिसमे 6 छक्के और 5 चौके शामिल रहे उनके इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ़ दि मैच से नवाजा गया.इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका मे 8 पॉइंट के साथ 3 नम्बर पर पहुंच गयी है.

