
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मै स्टेडियम मै चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबला खेला गया यहाँ आरसीबी कोलकाता के खिलाफ जीतकर आयी थी चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी बैंगलोर के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी की. विराट कोहली पिछली पारी मै नोट आउट रहे थे और यहाँ भी उसी अंदाज मै बैटिंग करते नजर आये विराट ने फिलिप्स के साथ मिलकर आरसीबी को शानदार तेज शुरुआत दी.
जब विराट स्ट्राइक और पर उस समय माथिशा पथिराना की एक वॉउंसर बॉल सीधे विराट कोहली को हेलमेट पर आकर लगी जिससे विरार तिलमिला उठे और नियम के अनुसार फ़िसियो मैदान पर आये पर बात गंभीर नहीं रही पर विराट अपने स्वभाव के अनुसार गुस्से मै नजर आये.
और जैसे ही पथिराना अगली बॉल डालने आये विराट ने अपना बदला लेते हुऐ छक्का जड़ दिया. और विराट यही नहीं रुके और छक्के के बाद अगली ही गेंद पर विराट ने चौका जड़ दिया और अपने स्वभाव के अनुसार ही पथिराना से उनके वॉउंसर का बदला लिया.
कमबेक करो तो ऐसा – क्रिकेट के मैदान पर शायद ही ऐसा कोई वाकया हुआ हो और विराट ने उसका बदला ना लिया हो विराट का अग्रेसिव अंदाज हमेशा सुर्खियों मे रहता है और वह इसी के लिये जाने जाते है जब पथिराना की गेंद विराट को हेलमेट पर लगी तो विराट गुस्से मै दिखे और पथिराना को बैक तो बैक बाउंड्री मारकर विराट कोहली ने अपने स्वभाव का परिचय दिया कि हमेशा कमबेक करो तो ऐसा करो सामने वाला याद रखे.