
जन्म – 2 मार्च 2001
उम्र – 24 वर्ष
जन्म स्थान -पेरिन्थलमन्ना, मलप्पुरम, केरल,
माता का नाम – केपी बिन्दु (गृहिणी)
पिता का नाम -सुनील कुमार
रोल – बॉलर
बैटिंग स्टाइल -राइट हेंड बेट
बॉलिंग स्टाइल -लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर
केरल के मल्लापुरम के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने राज्य के लिए सीनियर प्रतिनिधि क्रिकेट खेलने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था।विग्नेश ने आईपीएल 2025 मै मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुऐ 2 मुकाबलो मे 4 विकेट लिये है जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर मे 32 रन देकर 3विकेट रहा है