रजत पाटीदार की बेहतरीन कप्तानी, गेन्दबाजो का किया कमाल का उपयोग :

आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेंजर्स बेंगलोर के  बीच खेले गए मुकाबले मै उनके नए कप्तान रजत पाटीदार शानदार कप्तानी करते अजर आये.

उनकी कप्तानी और बोलर्स के उपयोग को देखकर यह नहीं लगता की उन्होंने आरसीबी की डोर अभी अभी थामी है कप्तानी उनके खेल मै नजर आती है. आरसीबी के पास बेहतरीन बालर्स उपलब्ध है पर उनका इस्तेमाल कैसे करना है यह कप्तान पर निर्भर करता है क्यूंकि आईपीएल मे बल्लेबाजी करते हुऐ किसी भी स्कोर को संतुष्ट मानना गलत होता होता है आईपीएल मै बड़े बड़े स्कोर चेज होते नजर आते है

परन्तु पाटीदार ने अपनी बॉलिंग कॉम्बिनेशन को दर्शाते हुऐ दबाव चेन्नई के बल्लेबाजो पर बनाए रखा उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.

बल्लेबाजी मे मारी रजत ने बाजी – देवदत्त पडिकल का विकेट होने पर कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी पर आये. जब रजत बैटिंग पर आये उस समय स्कोर था 76/2.यहाँ से पाटीदार विराट का साथ देते हुऐ शानदार पारी खेलते दिखे पर तभी विराट विकेट हो गए पर रजत ने अपनी पारी को जारी रखा रजत ने 32 गेंद मे 4 चोको और 3 छक्को की मदद से 51 रन की पारी खेली और यह स्कोर पारी मै बेंगलोर की तरफ से सबसे अधिक रहा. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुऐ रजत पाटीदार को मेन ऑफ़ दि मैच का पुरुस्कार दिया गया.

Leave a Comment