दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले मे दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला किया मगर लखनऊ के बल्लेबाजो ने उनका ये फैसला गलत साबित किया|जहाँ दिल्ली ने मार्करम का विकेट जल्दी ले लिया मगर फिर आया मिशेल मार्श और निकोलस पूरन का तूफ़ान इन दोनो धुरंदरो ने दिल्ली कपिटल्स के गेन्दबाजो के परखच्चे उड़ा दिया दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर तूफ़ानी पारी को आगे बढ़ाया और पावरप्ले मै ही बड़ा स्कोर कर लिया मिशेल मार्श ने सभी गेन्दबाजो को आड़े हाथ लिया उन्होंने 36 गेंदों मे 6चोको और 6छक्को की सहायता से 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रन मारे|मार्श ने पूरन के साथ मिलकर 42 बॉल मे 87 रनो की शानदार साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्तिथि मै पहुंचाया. और मार्श के 72 रनो के निजी स्कोर के बाद 75 रन बना कर पूरन हुए आउट,पूरन ने 7 छक्के और 6चौके मारे|