
आईपीएल शुरू हो चुका है और साथ ही रोमांच का दौर भी शुरू हो चुका है आईपीएल का सातवा मुकाबला LSG Vs SRH खेला गया टॉस लख़नऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और पहले हैदराबाद को बैटिंग का न्योता दिया.
जिस समय पंत ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बैटिंग के लिए कहा तो मानो सभी को ऋषभ पंत का ये फैसला गलत नजर आ रहा था क्यूंकि हर टीम चाहती है की पहले बैटिंग करके हैदराबाद को लक्ष्य दिया जाये. अक्सर हैदराबाद की टीम लक्ष्य को हासिल करते हुऐ फसी हुई नजर आती है नही तो हैदराबाद के बल्लेबाज मुकाबले को हमेशा एक तरफ रखते है यानि हैदराबाद की झोली मै.
परन्तु पंत ने टॉस जीतकर साहसिक निर्णय लिया और अपनी योजनाओं के अनुसार हैदराबाद को एक बड़े टोटल तक पहचने से रोका.
माइकल वॉ ने की लाइव बेइज्जती – आईपीएल मै दोनों ही टीम को अपनी रणनीति के बारे मे विचार विमर्श करने के लिए स्ट्रेटिजिक टाइम का अवसर दिया जाता है इस समय मै टीम अपनी स्थिति और परिस्थिति के अनुसार विचार विमर्श करती नजर आती है और ऐसा अक्सर जब देखा जाता है जब मैच फ़सा हुआ हो या नाजुक हालत मै हो यदि कोई टीम पिछड़ रही है तो वह उससे निकलने के लिए विचार हेतु स्ट्रेटिजिक टाइम का इस्तेमाल करती है पर आज जब हैदराबाद की टीम ने जब स्ट्रेटिजिक टाइम का इस्तेमाल किया तो माइकल वॉ इससे नाराज नजर आये क्यूंकि हैदराबाद ने ऐसे समय पर इसका इस्तेमाल किया जहाँ उसकी कोई आवश्यकता ही नही थी मानो हैदराबाद मैच हार चुका था पर फिर भी स्ट्रेटिजिक टाइम लेने की क्या जरूरत थी.जब लखनऊ को 24 बॉल मै 2 रन की जरूरत थी और 5 विकेट शेष थे तो भला ऐसे समय टाइम आउट लेने की क्या ही आवश्यकता थी उन्होंने व्यंग करते हुऐ कहा की ऐसा सिर्फ आईपीएल मै ही हो सकता है और हैदराबाद ही ऐसा कर सकता है.
पंत की हैदराबाद पर आसान जीत –इस मुकाबले मै एलएसजी के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर SRH को बैटिंग दी और पंत का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ. हमेशा की तरह हैदराबाद की शुरआत आतिषी नही हुई और पहले विकेट जल्दी गिर गया फिर ट्रेविस हैड ने ताबड़तोड़ 47 रन मारे पर प्रिंस यादव ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया.अनिकेत वर्मा ने तूफानी अंदाज मे मात्र 13 गेंद मै 5 छक्को की मदद से 36 रन बनाये बाकी अन्य बल्लेबाज कुछ खास करते हुऐ नजर नही आये मगर कप्तान कमिन्स ने आखिर मै आकर अपनी बेटिंग स्टाइल से सभी को चौँका दिया उन्होंने 3 लगातार गेंदों पर 3 छक्के मारे और अपनी टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाया.
191 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरआत अच्छी रही और मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार पारिया खेली पूरन ने सिर्फ 26 बॉल मे 70 रन बनाये इस दौरान उनके बल्ले से 6-6 चौके छक्के निकले साथ ही मार्श ने भी तूफान लाया उन्होंने 31 बाल मै 7 चोको और 2 छक्को की मदद से 52 रन की पारी खेली और अब्दुल समद ने 8 बॉल मै 22 रन बनाकर मैच को 16.1 ओवर मै ही खतम कर दिया.