जो विराट ना कर सके वो कर दिखाया रजत पाटीदार ने :

भारत के महान खिलाड़ी और विश्व के श्रेष्ठतम खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर मै कई उपलब्धिया हासिल की है और उपलब्धया भी ऐसी जो किसी अन्य खिलाड़ी के सपनो से भी परे हो विराट ने अपने दम पर अपनी टीम को कई मैच जीतए है और ऐसी परियां खेली है जो अविस्मरणीय है. विराट का अंतराष्ट्रीय करियर जितना शानदार रहा है उतना ही शानदार करियर उनका आईपीएल का रहा विराट पिछले 18 सालो से आरसीबी से जुड़े हुऐ है और अपनी टीम को अलग ही बुलंधियों तक पहुंचाया है आरसीबी की फैन फॉलोइंग का मुख्य कारण रहे है विराट कोहली.

विराट ने लम्बे समय तक आरसीबी की कप्तानी की है और अपनी टीम को आईपीएल क्रिकेट मै अलग पहचान दिलवाई है पर एक ऐसा भी काम रह गया था जो कोहली अपनी आरसीबी को करवाने मे असफल रह गए.

आरसीबी ने सभी टीम्स को अगल अलग मैदानो मे हराया हुआ है ऐसा कोई मैदान नहीं था जहाँ आरसीबी ने अपनी जीत के झंडे ना गाड़े हो आरसीबी ने तो हर मैदान मै अपनी जीत के झंडे गाड़े है पर एक मैदान ऐसा छूट गया था जहाँ कोहली अपनी आरसीबी को मैच जीताने मे कामयाब ना रहे और वह मैदान है चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम हालांकि कोहली जब आरसीबी के कप्तान थे तब भी आरसीबी के मैच इस मैदान मै हुऐ थे पर उनकी टीम जीतने मै नाकाम रही.

पर इस साल रजत पाटीदार आरसीबी के नये कप्तान बनाए गए और अपने दूसरे ही मुकाबले मै वो कर दिखाया जो कोहली कभी ना कर सके.

रजत पाटीदार आरसीबी को चेन्नई मै चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम मै जीत दिलाने मै सफल रहे.

राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बने रजत

आरसीबी के कप्तानो की सूची ज्यादा लम्बी नहीं है क्यूंकि विराट कोहली लम्बे समय तक आरसीबी की कप्तानी करते नजर आये है पर अपनी कप्तानी के लम्बे समय मै भी कोहली वह नहीं कर पाए थे जो राहुल द्रविड़ कप्तान रहते हुऐ कर गए थे राहुल द्रविड़ आरसीबी के मात्र एकलौते ऐसे कप्तान रहे जो चेन्नई को चेपॉक मे हराने मै कामयाब रहे फिर कई सालो के बाद नंबर आया रजत पाटीदार का रजत पाटीदार आरसीबी के मात्र दूसरे ही ऐसे कप्तान बने जो चेन्नई को चेपॉक मै हराने मै सफल रहे.

Leave a Comment