
आईपीएल 2025 मै वो हुआ जो अब तक नहीं हुआ था जिसे करने मै विराट कोहली हमेशा नाकाम रहे थे वो हुआ 16 साल बाद
आईपीएल का रोमांच सभी के सिर चढ़ कर बॉल रहा है सभी दर्शक अपनी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे है फेन्स कि दीवानगी देखते ही बनती है और आज हम बात कर रहे है आईपीएल की दो ऐसी टीम की जिनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है जी हाँ बात हो रही है रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की.इन दोनों ही टीम की तगड़ी फेन फॉलोइंग है.
जो कोहली कभी ना कर सके – विराट कोहली जिनके रिकॉर्ड इतने विराट है की जिन्हे तोडना तो दूर उनकी कल्पना करना भी हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है कोहली का क्रिकेट करियर हर क्रिकेट खिलाड़ी के लिये ख्वाब सा रहा है. विराट ने लम्बे समय तक आरसीबी की कप्तानी की है और कई मैच जीताए है विराट ने हर मैदान पर आरसीबी को मैच जीताए पर पर चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम एक ऐसा स्टेडियम रह गया जहाँ विराट कोहली आरसीबी को मैच जीताने मै सफल ना रहे. विराट कोहली की कप्तानी और उसके बाद भी आरसीबी का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम मै जब जब हुआ तब तब आरसीबी ने सिर्फ हार का ही मुँह देखा. पर 16 साल बाद हुआ चमत्कार.
विराट असफल रजत सफल :
आरसीबी चेन्नई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मै आखरी बारे राहुल ड्रेविड की कप्तानी मे हराने मै कामयाब रही थी उसके बाद कभी भी चेन्नई अपने मैदान मै आरसीबी से नहीं हरा. विराट कोहली कई सालो तक आरसीबी की कप्तानी करते नजर आये और वह कभी भी बेंगलोर को इस मैदान चेन्नई को हराने मै सफल नहीं रहे और ना ही आरसीबी के कप्तान फेफ़ डुप्लेसिस ऐसा कर पाए यह जीत आरसीबी की चेन्नई पर ऐतिहासिक जीत रही इतिहास ने फिर खुद को दोहराया और उसे दोहराने मै सफल रहे आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार.
6155 दिन बाद ऐसा मुमकिन हो सका जो आरसीबी टीम और उनके समर्थको के लिये ख़ुशी की बात रही.आरसीबी इस मैदान मै आख़री बारे 2008 मै जीतने मै सफल हुआ था तब से नहीं.
घर मै घुसकर सभी को हरा रहा बेंगलौर – आईपीएल 2025 की शुरुआत आरसीबी के लिये शानदार रही पिछले साल भी आरसीबी का प्रदर्शन कमाल का रहा था पर फाइनल मै पहुंचने मै सफल ना रहे थे पर इस साल आरबीसी नए अंदाज मे दिख रही है मेगा ऑक्शन मे आरसीबी ने कई नये खिलाड़ियों को अपने खेमे मै शामिल किया है और वह खिलाड़ी आरसीबी की मंशाओ के अनुरूप ही काम करते दिख रहे भुवनेश्वर कुमार हो या जोश हेजलवुड कमाल की बॉलिंग कर रहे है और कम रन खर्च पर विकेट चटका रहे है फिलिप सोल्ट बैटिंग मै अच्छी तेज शुरुआत दे रहे और साथ ही पुरी टीम एक जुट होकर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
आरसीबी 2025 के सीजन के पहले ही मुकाबले मै गत वर्ष की आईपीएल चेंपियन कोलकत्ता नाईट राइडर्स को उन्ही के होम ग्राउंड एडेन गार्डनस मे हराया. जहाँ कोलकत्ता ने पहले बेटिंग करते हुऐ 20 ओवर 8विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब मे आरसीबी ने 16.2 ओवर मै मुकाबला 177/3 से अपने नाम कर लिया था और सीजन की विजयी शुरुआत की.
फिर बारी आयी चेन्नई सुपर किंग्स की यह मुकाबला उस मैदान पर था जहाँ आरसीबी का रिकॉर्ड बहुत ही खराब था 2008 के बाद से आरसीबी यहाँ चेन्नई के खिलाफ कोई भी मैच नहीं जीता था पर यहाँ भी आरसीबी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. मुकाबले मै बेंगलौर ने चेन्नई को चेन्नई मै घुसकर हराया चेन्नई ने पहले बैटिंग ना करते हुऐ आरसीबी को पहले बैटिंग का न्योता दिया जहाँ आरसीबी ने ताबड़तोड़ बेटिंग करते हुऐ 196/7 रन बनाए जबाव मे चेन्नई किंग्स 146/8 रन ही बना पाए और मुकाबला 50 रन के अंतर से हार गए इस मैदान पर यह आरसीबी की ऐतिहासिक जीत रही 6155 दिनों बाद.
इस तरफ अभी तक आरसीबी ने अपने दोनों ही मुकाबले प्रतिद्वंदी टीमों को उनके घरेलू मैदान पर हराये तो कहना गलत नहीं होगा की आरबीसी घर मै घुसकर हरा रहा बाकी सीजन लम्बा चलने वाला है आरसीबी के और भी मुकाबले होने वाले है जिन्हे देखना दिलचस्प रहेगा.