
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मै चेन्नई vs बेंगलोर का मैच खेला गया जिसमे ऋतुराज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी बैटिंग करने उतरी बंगलौर शुरुआत अच्छी रही टीम ने पावर प्ले मै तेजी से रन बनाये आरसीबी ने पहले विकेट के लिये 45 रनो की साझेदारी की. 45 के स्कोर पर फिलिप सोल्ट का विकेट हुआ.आरसीबी के बल्लेबाज तेजी से रन बनाते नजर आये निर्धारित 20ओवर मे बेंगलोर ने 196 रनो का पहाड़ सा स्कोर बनाया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 51 रन बनाये.
197 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई 8 रन के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा और 8 ही के स्कोर पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज भी अपना विकेट गवा बैठे.चेन्नई 20 ओवर मे 146/8 रन ही बना पाई और 50 रनो के अंतर से मैच हार गयी.
मैच हारने का मुख्य कारण रहा चेन्नई के बल्लेबाजो द्वारा खेली गयी डॉट बॉल्स, जब आपकी टीम किसी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही हो तो उसमे डॉट बॉल टीम पर एक अतिरिक्त दबाव बनाती है और चेन्नई पर दबाव बनाने का काम बेंगलोर के गेन्दबाजो ने बखूबी किया चेन्नई ने 46 से अधिक डॉट बॉल्स खेली जिससे टीम पर दबाव बढ़ता गया.जोश हेजलवूड ने अपने 4 ओवर के खाते मे सबसे अधिक 15 डॉट बॉल डाली और 3 विकेट हासिल किये भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर मै 9 डॉट बॉल डाली और एक विकेट हासिल किया इसी तरह आरसीबी के सभी बोलर्स ने चेन्नई को बांधे रखा और अंडे पर अंडे खिलाते रहे.