जैसा कि आप सभी जानते है कि पिछले कई वर्षो से ऋषभ पंत आईपीएल मे दिल्ली की टीम से जुड़े हुए थे जहाँ से उन्होंने अपनी टीम को कई उपलब्धिया हासिल करवाई मगर आईपीएल के मेगा ओक्शन मै उन्हें दिल्ली नही खरीद पाई और उनका साथ जुडा आईपीएल 2025मे लखनऊ सुपर जॉइंट्स से, जिसने उन्हें नीलामी मे रिकॉर्ड 27 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम मै शामिल किया इस प्रकार सितारों से सजी लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने एक और सितारा अपने मे जोड़ लिया|
के.एल.राहुल लम्बे समय थे लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आये है और वहां पर उनके खेल को काफ़ी सराहा भी गया था और वो अपनी टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाने मै भी कामयाब रहे थे, मगर टीम प्रबंधन व आपसी मतभेदो के चलते उनका लखनऊ सुपर जॉइंट्स से साथ छूट गया और मेगा ओक्शन मै उन्हें मोटी रकम देकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम मै शामिल किया. तो इस प्रकार आप कह सकते है की आईपीएल 2025 ऋषभ पंत और के. एल. के लिए अपनी अपनी नयी फ्रेंचाइजी के लिए नयी शुरुआत है और अब देखना दिलचस्प होगा की ये अपनी अपनी टीम को किन बुलंदियों तक पंहुचाते है|
दोस्त दोस्त ना रहा :आज यहाँ बात हो रही है आईपीएल 2025 के चौथे मैच की जो खेला जायेगा विशाखापटनम मे शाम को 7 बजे और आमने सामने होंगे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स. और यहाँ दोस्त के दोस्त ना रहने की बात इसलिए हो रही है क्यूंकि आज की दोनों ही टीमों के कप्तानो के मैच अपनी पिछली फ्रेंचायज़ी के खिलाफ है यानि अपने ही साथी खिलाड़ियों के खिलाफ जो देखना काफ़ी दिलचस्प होने वाला है तो एक शानदार शाम के लिए तैयार रहे दोस्तों|
किसकी होगी विजयी शुरआत-
आज शाम के मुकाबलो से बढ़ने वाला मौसम का तापमान माना जा रहा है की आज का मुकाबला होगा हाई वोल्टेज मुकाबला. दोनों ही कप्तान अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को है चौकाने वाले कौन रहेगा किसपे भारी देखना होगा मजेदार. अगर रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाए तो दोनों टीमों का आमना सामना अभी तक कुल 5 बार हुआ है जिसमे 3बार लखनऊ ने जीत का स्वाद चखा है तो 2 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. आज देखना दिलचस्प होगा की क्या दिल्ली 3-3 से हिसाब बराबर कर पाएगी या बाजी मारेगी लखनऊ.