आईपीएल 2025 एसआरएच  vs केकेआर

केकेआर की खराब शुरुआत कमिंस और शमी ने दिये झटके –

आईपीएल का 15 मुकाबला केकेआर और एसआरएच के बीच कोलकत्ता एडन गार्डन्स मै खेला गया जहाँ हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला किया पहले गेन्दबाजी का लक्ष्य था कलकत्ता को छोटे स्कोर पर सीमित रखना इसी मैदान पर पिछले साल आईपीएल का फाइनल इसी मैदान पर इन्ही दो टीमों के के बीच खेला गया था जहाँ कलकत्ता ने हैदराबाद को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था.

कलकत्ता ने 2 ओवर मे ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गवा दिये.

कमिंस ने चलते किये डी कॉक –

कप्तान पेट कमिंस शुरुआत से ही घातक गेन्दबाजी करते दिखे कमिंस ने अपने पहले और पारी के दूसरे ही ओवर मे कलकत्ता के कीपर डी कॉक को जीशान अंसारी के हाथो कैच आउट करवा दिया और केकेआर को पहला झटका दिया.

शमी ने दिया दूसरा झटका –

पहले ओवर मै किफायती बॉलिंग करने के बाद जब शमी अपने दूसरे ओवर मै बॉल डालने आये तो आते ही सुनील नारायण को बांधे रखा नारायण ने दबाव को हटाने के लिये जैसे ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया तो वो चूक गए गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर विकेट कीपर क्लासेन के दस्तानो मै चली गयी 3 ओवर मै अपने ओपनर के विकेट गवाने के बाद कलकत्ता दिक्कत ने नजर आयी पर फिर अजिनक्या रहाणे और अंगक्रिश रघुवंशी सदी हुई बल्लेबाजी करते नजर आये और टीम के स्कोर को पावर प्ले मै 2 विकेट के नुकसान पर 53 तक पहुंचाया.

Leave a Comment