आईपीएल 2023 तक एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम है। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2015 और हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 32-32 विकेट लिए थे। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल (2016, 2017) के लगातार संस्करणों में पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 का सीजन आरसीबी की तरफ से खेल रहे है.

