अप्रेल फ़ूल नहीं ये सच है बिलकुल सच –

लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे आईपीएल का 13वा मुकाबला पंजाब किंग्स और लख़नऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेला गया जहाँ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बैटिंग के लिये आमंत्रित किया पंजाब के कप्तान श्रेयस का पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय बिलकुल सही नजर आया.

जहाँ लखनऊ का बैटिंग क्रम मजबूत नजर आता है जिसमे मिचेल मार्श ऋषभ पंत निकोलस पूरन एडन मार्करम डेविड मिलर जैसे सितारे मौजूद है पर आज इनके प्रदर्शन को देखकर फेन्स निराश होंगे क्यूंकि सितारों से सजी ये टीम अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई लखनऊ ने अपना पहला ही विकेट मात्र 1रन पर मार्श के रूप मे गवाया  उन्हें अर्शदीप ने मारको जोनसेन के हाथो कैच कराया और देखते ही देखते 35 रन के स्कोर तक लखनऊ के 3 अहम विकेट गिर गए कप्तान ऋषभ पंत आज फिर बल्लेबाजी मै कुछ खास नहीं करते दिखे ऋषभ पंत मात्र 2 रन बनाकर गलेन मैक्सवेल का शिकार हो गए.

इस तरह यदि कोई पूछे की लखनऊ का स्कोर क्या है तो 35/3 बताने पर ऐसा प्रतीत होगा मानो कोई व्यंग हो या अप्रैल फ़ूल बनाया जा रहा हो.

Leave a Comment