अग्रेसिव खेली आरसीबी

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बेगलौर को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया यहाँ ऋतुराज की योजना रही होगी की आरसीबी को जल्दी आउट करके उन्हें दबाव मै रखा जाये और छोटा टोटल बनाने दे.

पर बैंगलोर के बल्लेबाजो के इरादे साफ थे अपने पहले मैच से जीत के घोड़े पर सवार होकर आये आरसीबी के बल्लेबाजो पर बल्लेबाजी का कोई दबाऊ नहीं दिखा और ओपन करने आये विराट कोहली और फिलिप सोल्ट पहले ही ओवर से अग्रेसिव खेलते नजर आये टीम का खाता ही फिलिप सोल्ट ने चौका मारकर खोला और लगातार 2 चौके मारे. आरसीबी दबाव मे ना रहकर पावर प्ले मै ही तेज खेलती नजर आयी जहाँ विराट और सोल्ट ने मिलकर तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और निर्धारित 20 ओवर मे आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रनो का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया जो चेन्नई से परे रहा और चेन्नई 50 रनो के बड़े अंतर से हार गयी. अपनी 51 रनो की पारी के लिये कप्तान रजत पाटीदार मन ऑफ़ दि मैच के हक़दार रहे.

Leave a Comment