
टीम इंडिया के खिलाड़ी और आईपीएल मै पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रेयस अइयर इस समय ऐसी फॉर्म मै दिख रहे है की उन्हें अइयर ना कहकर फ़ायर कहना ही उचित होगा.
याद रहे श्रेयस अइयर ने अपनी कप्तानी मै पीछले साल ही कलकत्ता नाईट राइडर को आईपीएल का विजेता बनाया था और भारतीय टीम को t20 वर्ल्डकप दिलाने और भारतीय टीम को चेंपियन ट्रॉफी 2025 जीताने मै महत्वपूर्ण योगदान दिया है अइयर इस समय बेहतरीन फॉर्म मै खेल रहे है वह मध्यक्रम मै आकर लाजवाब बेटिंग कर रहे है.
उनकी इसी फॉर्म को देखते हुऐ आईपीएल के मेगा ओक्शन मे पंजाब किंग्स ने उन्हें रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम मै शामिल किया है और उन्हें पंजाब किंग्स की कप्तानी सोपी.
और सीजन मै पंजाब के लिये खेलते हुऐ पहले ही मुकाबले मै श्रेयस ने ये साबित भी कर दिया की उनको इतनी मोटी रकम देना पंजाब की भुल नहीं थी.श्रेयस ने पहले मुकाबले मे 42 गेंदों मै नाबाद 97 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे उनके सामने कलकत्ता के सभी बोलर्स बेदम नजर आये और श्रेयस ने 97 रनो की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 20ओवर के खेल मे 243 तक पहुंचाया मैच मे पंजाब किंग्स की जीत हुई थी और श्रेयस को उनकी इस श्रेष्ठ पारी के लिये मेन ऑफ़ दि मैच से नवाजा गया था.
अब देखना दिलचस्प होगा की अइयर का आईपीएल मै पंजाब किंग्स के साथ आगे का सफर केसा रहता है और श्रेयस अइयर अपनी इस शानदार फॉर्म से पंजाब किंग्स को कहाँ तक लेकर जाते है.
लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले मै लख़नऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 20 ओवर मे 171/7 का स्कोर बनाया जिसके जवाब मे बैटिंग करने उतरी पंजाब ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया जिसमे सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने 69 बनाए और श्रेयस अइयर ने एक फिर कप्तानी पारी खेलते हुऐ नाबाद 52 रन बनाए और 172 के लक्ष्य को 16.2ओवर मे हासिल कर लिया.ये पंजाब की लगातार दूसरी जीत रही.